खबरें अभी तक। पंजाब सरकार और पंजाब के जेल मंत्री हमेशा ही पंजाब की जेलों को लेकर बड़े-बड़े दावे करते रहे हैं। लेकिन उसमें से अमृतसर की जेल में आज उनका पर्दाफाश कर दिया। वहीं अमृतसर की जेल में से तीन आरोपी देर रात दीवार तोड़कर फरार हो गए और उनमें से एक आरोपी बलात्कार के केस में अभी जेल में बंद था। वहीं पुलिस के द्वारा अब जेल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
वहीं पुलिस के किसी भी अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई जानकारी मीडिया के साथ शामिल नहीं की गई और ना ही कोई अभी तक कोई बयान उनका सामने आया है। वह सबसे सुरक्षित माने जाने वाली अमृतसर की जेल एक बार फिर से सवालों के घेरे में है और तीनों आरोपियों को पकड़ने की कवायद अब शुरू कर दी गई है।