वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पढ़ी कश्मीरी कविता, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणा

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण के दौरान एक कश्मीरी कविता पढ़ी. जिसके जरिए उन्होंने कहा

“हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा,

हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा,

नौजवानों के गरम खून जैसा,

मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन”

 

किसानों के लिए बजट में किया से बड़ा ऐलान

किसानों की आय बढ़ाने के लिए 16 फैसले किए. सरकार 20 लाख किसानों को सोलर पंप देगी. साथ ही सरकार 100 सूखा ग्रस्त जिलों के विकास पर काम करेगी. सरकार का 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है. वहीं सरकार फसल बीमा योजना से किसानों लाभ पहुंचाएगी. देश के 6.11 करोड़ किसानों को बीमा योजना का लाभ मिला है. कृषि मंडियों को सुरक्षा की जरूरत है. 20 लाख किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे.

1. उन राज्यों को बढ़ावा जो केंद्र के मॉडल कानूनों को अपनाते हैं
2.100 जिलों में पानी किल्लत दूर करेंगे

3. 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए मदद, 15 लाख किसानों को ग्रिड कनेक्टेड पंप के लिए मदद. बंजर भूमि पर सोलर पैनल लगाने के लिए मदद देंगे

4.रसायनिक खाद के बैलेंस यूज को बढ़ावा देंगे, रसायनिक खाद को सब्सिडी देने की नीति में बदलाव होगा.