किन्नौर में गत रात्रि हुए हिमपात से जिले के तापमान में आई भारी गिरावट

ख़बरें अभी तक। किन्नौर- हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में गत रात्रि हुए हल्के हिमपात से जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा, सांगला, छितकुल लगभग 12 से 15 सेंटीमीटर बर्फ गिरी वहीं जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में 6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में लगभग माइनस 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जिला में पिछले दिनों से बीच बीच में हो रही बर्फबारी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला किन्नौर के लगभग 2 दर्जन ग्रामीण सड़क मार्ग अभी भी बंद पड़े हुए हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में जहां एक और बर्फ से किसानों और बागवानों के चेहरे खिले हैं। वहीं लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।