डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का आज 45वां जन्मदिन

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के शिमला में 31 जनवरी 1975 को जन्मीं प्रीति जिंटा आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश में जन्मी प्रीति जिंटा का बचपन बहुत ही मुश्किलों में गुजरा था। प्रीति जब महज 13 साल की थीं, तब उनके पिता दुर्गानंद जिंटा की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इसी एक्सीडेंट के कारण उनकी मां नीलप्रभा भी दो साल तक बेड पर रहीं।वहीं, जब प्रीति 15 साल की थीं तो उनकी मां का भी देहांत हो गया था। प्रीति जिंटा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में विज्ञापन फिल्मों में काम किया। प्रीति अपने करियर की शुरुआत शेखर कपूर द्वारा निर्देशित ‘तारा रमपमपम’ से करने वाली थीं। इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह फिल्म किसी कारण से बन नहीं सकी। तब शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म ‘दिल से’ में उन्हें लेने का आग्रह किया।वर्ष 1998 में प्रदर्शित मणिरत्नम की फिल्म दिल से के लिये प्रीति को फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1998 में प्रीति की एक और फिल्म सोल्जर प्रदर्शित हुयी। सोल्जर टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। प्रीति जिंटा ने साल 2016 में विदेशी बॉयफ्रेंड जेन गुडनाइफ से शादी की थी।क्या कहना, कल हो न हो, कोई मिल गया, वीर जारा, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा न कहना जैसी फिल्में देकर प्रीति जिंटा ने बड़े पर्दे पर राज किया। प्रीति जिंटा आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन भी हैं। इसके अलावा प्रीति 34 बेटियों की मां भी हैं। दरअसल 2009 में उन्होंने ऋषिकेश के अनाथालय मदर मिरेकल से 34 बच्चियां गोद ली थीं। इनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी प्रीति उठा रही हैं।