1 फरवरी से शुरु होगा सूरजकुंड मेला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन

हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में लगने वाला मेला इस बार एक से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला का उद्घाटन एक फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य करेंगे। इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल, हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर, उज्बेकिस्तान दूतावास के राजदूत फरहाद आरजिएव भी उपस्थित रहेंगे। पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने बताया कि इस बार जहां मेला में पार्टनर-कंट्री उज्बेकिस्तान होगा। वहीं थीम-स्टेट के रूप में हिमाचल प्रदेश हिस्सा लेगा।

बता दें कि सूरजकुंड शिल्प मेला वर्ष 1987 में पहली बार हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था। सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति, विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।