भड़काऊ बयान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे तक का बैन

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने पर चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने गलत बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बयान लगाया गया है. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने इन दोनों नेताओं को बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया था. दिल्ली चुनाव प्रचार पर EC अपनी कड़ी नज़र बनाए हुए है. दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होना है. इसके चलते सभी पार्टिया चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में नारेबाजी करवाई थी. अनुराग ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को…गोली मारो…’ के नारे लगवाए गए थे.उनके अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर की स्थिति से की थी. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि शाहीन बाग में जो लाखों लोग हैं वो एक दिन आपके घर में घुस जाएंगे, मां-बहनों का रेप करेंगे और लूटेंगे. इस तरह की भाषा प्रयोग करने पर EC ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है.