होंडा की बीएस6 अमेज हुई लॉन्च,जानें शुरूआती कीमत और फीचर्स

खबरें अभी तक। होंडा ने बीएस6 इंजन वाली अमेज को हाल ही में लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध होगी। होंडा अमेज बीएस6 की शुरूआती कीमत 6.10 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है।

इस नई अमेज में बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। जिसमें की पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर बीएस6 इंजन लगा है, जो कि पावर 90 पीएस और टॉर्क 110 एनएम जनरेट करने में सक्षम है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ उपलब्ध होता है। डीजल मैनुअल की पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम करने में सक्षम है। वहीं डीजल सीवीटी 80 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो न्यू होंडा अमेज में पहले वाले फीचर्स ही दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह ही ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। साथ ही इस 5-सीटर कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी ग्राहकों की सुविधा के लिए दिए गए हैं। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इस कार की टक्कर मारुति डिजायर, टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा, फोर्ड एस्पायर और फोक्सवैगन एमियो से है।