Mercedes-Benz ने चौथी जनरेशन की GLE SUV भारत में की लॉन्च,इन खास फीचर्स से है लैस

खबरें अभी तक। मर्सिडीज-बेंज ने चौथी जनरेशन की जीएलई एसयूवी को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर बात करें इसके लॉन्च वर्जमन की तो भारत में इसका लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन पेश किया गया है। यह कार दो वेरिएंट जीएलईडी 300डी और 400डी हिप-हॉप एडिशन में उपलब्ध कराई जा रही है। जिनकी कीमत क्रमश: 73.70 लाख रुपये और 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है।

वहीं इस नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई में दो इंजन ऑप्शन भी उपलब्ध कराए गए है। इसके 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन लगा है, जो कि 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर इंजन दिया गया है जो कि 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। जो कि मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करने का काम करता है।

वहीं न्यू जीएलई का डिजाइन मर्सिडीज जीएलएस से काफी मिलता-जुलता है। अगर बात करें इसके फ्रंट लुक की तो इसमें आगे की तरफ बड़ी ट्विन-स्लेट ग्रिल दी गई है। जिसके दोनों ओर नए हेडलैंप लगे हुए हैं।वहीं पीछे वाला हिस्सा लगभग पहले जैसा ही है। साथ ही कार के टेललैंप को नया डिजाइन देकर थोड़ा अलग लुक दिया गया है। लेकिन वैसे ये पहले ही तरह रियर फेंडर तक फैले हुए हैं।

अगर बात करें 2020 मर्सिडीज बेंज जीएलई का इंटीरियर की तो इसका इंटीरियर पूरी तरह से नया है। इसके डैशबोर्ड पर मर्सिडीज का ट्विन स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी हुई है। वहीं नई जीएलई में 9 एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स एड किए गए हैं। सेगमेंट में इस कार की टक्कर ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एस90 और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी बड़ी कारों से है।