धौनी वनडे क्रिकेट में 400 ​शिकार करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बने विकेटकीपर

खबरें अभी तक। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन वनडे में स्पिनर चाइनामैन कुलदीप यादव की बॉल पर एडेन मार्करम को स्टम्प करने के साथ वनडे क्रिकेट में 400 शिकार करने में सफल हो गए हैं. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे विकेटकीपर हैं. टीम इंडिया के इस धाकड़ विकेटकीपर ने अब तक खेले 315 मैचों में 400 ​शिकार किए हैं जिसमें 294 कैच और 106 स्टंपिंग शामिल हैं.

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ कदम रखा था लेकिन उस मैच में बतौर विकेटकीपर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. 26 दिसंबर 2004 को एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिला इसमें उन्होंने नफीस इकबाल को अजीत आगरकर की बॉल पर कैच किया था जो कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शिकार था.जबकि धोनी ने 2 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 6 शिकार (कैच-5, स्टम्प 1) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

 धोनी से पहले इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 400 से ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर में श्रीलंका के कुमार संगाकारा, आॅस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर शामिल हैं.संगाकारा ने 404 वनडे मैचों में 482 शिकार किए हैं जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके इन शिकारों में 383 कैच और 99 स्टंपिंग शामिल हैं.