साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम

खबरें अभी तक। भारतीय क्रिकेट टीम के  कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान एक और रेकॉर्ड अपने नाम किया. वह मुकाबले में पहला छक्का लगाते ही वनडे क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. अब उनके नाम 101 छक्के हो गए हैं. ऐसा करने वाले वह 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. केप टाउन वनडे में उन्होंने वनडे करियर की 34वीं सेंचुरी भी लगाई. उन्होंने 159 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 160 रनों की पारी खेली.

विराट के नाम अब 205 वनडे मैचों में 101 सिक्स हैं. भारत के लिए सबसे अधित छक्के महेंद्र सिंह धोनी (मैच-315, सिक्स-216) ने लगाए हैं. सचिन तेंडुलकर (मैच-463, सिक्स-195) दूसरे और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (मैच-311, सिक्स-190) तीसरे नंबर पर हैं. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (मैच-177 सिक्स-165), युवराज सिंह (मैच-304, सिक्स-155) , वीरेंदर सहवाग (मैच-245, सिक्स-136) और सुरेश रैना (मैच- 223, सिक्स-120) भी यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए. दूसरे पायदान पर श्री लंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (270) , तीसरे पर वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (253) हैं.