चंडीगढ़ में अब ‘सीटीयू मुसाफिर’ एप के जरिए लोग ऑनलाइन बुक करवा सकेंगे टिकट

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़ में अब सीटीयू मुसाफिर एप के जरिए लोग टिकट बुक करवा सकते हैं। अब लोग सीटीयू मुसाफिर मोबाइल एप के जरिए सीटीयू की लॉन्ग रूट पर चलने वाली बस को रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकेंगे। यानि बस कहां ट्रैवल कर रही है, इसकी जानकारी मोबाइल एप पर ही मिल जाएगी। सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट डॉ. अजय सिंगला ने इस सर्विस को शुरू किया।

चंडीगढ़ में ट्रांस्पोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की लॉन्ग रूट पर जाने वाली बसों की रिजर्वेशन प्रक्रिया ऑनलाइन करने से लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। वे वेबसाइट ctuonline.chd.gov.in और सीटीयू मुसाफिर एप के जरिए लोग टिकट बुक करवा सकते हैं। रिजर्वेशन के लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा। एसबीआई एमओपीएस पेमेंट गेटवे के जरिए ऑनलाइन पेमेंट होगी।

10 दिन पहले या फिर जिस दिन या जिस वक्त बस चलेगी, उससे 1 घंटा पहले आप टिकट बुक करवा सकते हैं। इस एप को ईमेल और एसएमएस गेटवे के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है, जिससे टिकट बुकिंग कंफर्मेशन ईमेल और मैसेज के जरिए टिकट बुक करवाने वाले को जाएगा। सीटीयू पुरानी बसों के अलावा 79 नई खरीदी गई एचवीएसी बसें भी लॉन्ग रूट पर चला रहा है। इनका किराया ऑर्डेनरी बसों के मुकाबले सिर्फ 20 फीसदी ज्यादा है।