हरियाणा का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्यमंत्री जींद में करेंगे ध्वजारोहण

ख़बरें अभी तक। हरियाणा का राज्य स्तरीय ‘गणतंत्र दिवस समारोह’ आज जींद के एकलव्य स्टेडियम में होगा, दुल्हन की तरह सजाया गया है एकलव्य स्टेडियम, कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेगें ध्वजारोहण, ध्वजारोहण से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल शाहिद स्मारक पर देंगे श्रद्धांजलि।

समारोह में 13 विभागों द्वारा निकाली जायगी शानदार झांकियां, कमांडों ट्रैनिंग सैंटर नेवल के कमांडों दिखाएंगे बाइक पर डेयर एंड डेविल शो, परेड में हरियाणा पुलिस,पंजाब पुलिस, जिला होमगार्ड, एनसीसी व स्काऊट सहित 13 टुकड़ियां लेगी भाग, आज सुबह 9:58 पर मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण।

गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज पंचकूला सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण, उससे पहले गृह मंत्री अनिल विज शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंचकूला के सेक्टर-12 में स्थित शहीद स्मारक में जाएंगे। वहीं फरीदाबाद में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल करेंगे ध्वजारोहण।

चरखी दादरी में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह करेंगे ध्वजारोहण और फतेहाबाद में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला 9:58 पर करेंगे ध्वजारोहण। 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर करेंगे ध्वजारोहण।