यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 27 जनवरी से कई इलाकों में बारिश की संभावना

ख़बरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूप खिलने के बावजूद भी ठंड का प्रकोप जारी है। पूरे प्रदेश में 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। जिससे सुबह शाम का कोहरा तो हटा लेकिन गलन और बढ़ गई है। मौसम विभाग  के मुताबिक शनिवार तक हवा और तेज होगी। इससे सुबह और शाम को तापमान में गिरावट के साथ गलन और बढ़ेगी।

जबकि 27 और 28 जनवरी को फिर से प्रदेश में मौसम करवट लेगा। पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि इसके पास के कई राज्यों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं इस पर  मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिनों के लिए हवा और तेज हो जायेगीष अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार 4-5 किलोमीटर प्रति घण्टा और बढ़ जायेगी. यानी शुक्रवार और शनिवार को हवा 12-13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगेगी।