वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

ख़बरें अभी तक। अगर आप भी बेहतर रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के तहत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने वाले के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2020 है। बता दें कि कुल 1273 पदों पर भर्ती होनी है।

इनमें  जीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशन, वेल्डर, मशीनिस्ट, फिटर, टर्नर, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक, हॉरिकल्चर असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, स्टेनोग्राफर, डिजीटल फोटोग्राफी, हाउस कीपर शामिल है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल साल होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवार 24 साल का नहीं होना चाहिए। उम्र की गणना 08.01.2020 के हिसाब से की जाएगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। ये मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।