CAA को लेकर अकाली दल की बीजेपी से नहीं बनी बात, दिल्ली चुनाव लड़ने से किया इंकार

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव में बीजेपी से गठबंधन को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपना फैसला साफ कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है. SAD ने इसके पीछे वजह नागरिकता संशोधन कानून को बताया है. पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि हमने टिकट या सीट को लेकर नहीं बल्कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पहले की तरह चलता रहेगा, लेकिन हम दिल्ली का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के साथ हमारी बात चल रही थी, लेकिन हम अपने फैसले से पीछे नहीं हटे. मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बीजेपी से हमारा पुराना रिश्ता है लेकिन सीएए को लेकर सुखबीर सिंह बादल के रुख लेकर हमने फैसला लिया कि ये चुनाव नहीं लड़ेंगे. सिरसा ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर सुखबीऱ सिंह बादल का रुख ये है कि इसमें सभी धर्मों के लोगों को जोड़ा जाना चाहिए. देश को धर्म और जात पात के आधार पर नहीं बांटा जा सकता. देश सबका है. उन्होंने कहा कि हमने सीएए का स्वागत किया लेकिन हमने कभी ये मांग नहीं की कि किसी एक धर्म को इससे बाहर रखा जाए.