मंडी: पास मांगा तो बीच बाजार में कर दी एचआरटीसी के ड्राईवर और कंडक्टर की धुनाई

ख़बरें अभी तक। गोहर बाजार में बस स्टैंड के पास जीप खड़ी थी। इतने में मंडी से मझोल वाया गोहर जा रही एचआरटीसी की बस यहां पहुंची। बस ड्राईवर ने हॉर्न बजाकर पास मांगा, लेकिन जीप में सवार ड्राईवर ने पास नहीं दिया। इतने में बस का कंडक्टर उतरा और जीप चालक के पास चला गया। जीप चालक को गाड़ी साईड करने को कहा। बस फिर क्या था, जीप में सवार चालक और उसका एक अन्य साथी एचआरटीसी कंडक्टर पर टूट पड़े। इतने में एचआरटीसी का ड्राईवर भी बीच बचाव में आया और चारों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले, लेकिन किसी ने बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। साथ लगती बिल्डिंग पर खड़े कुछ लोगों ने इस सारी घटना को मोबाईल फोन में रिकार्ड कर लिया।

वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना गोहर थाना को दी। जहां यह घटनाक्रम हुआ वहां से गोहर थाने तक की पैदल दूरी मात्र 100 मीटर है। लेकिन गोहर थाने के होनहारों को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया। इतने में सबकुछ शांत हो चुका था। हंगामा करीब 20 मिनट तक बरपता रहा और पुलिस 30 मिनट बाद पहुंची। गोहर थाना प्रभारी सूरम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई गई और सभी के मेडिकल करवाए जा रहे हैं। मामले की पूरी गहनता से जांच की जाएगी। पुलिस के देरी से पहुंचने और होमगार्ड जवान के तमाशबीन बने रहने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में सूरम सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान ने अपनी तरफ से प्रयास किए थे और जब मामला बस से बाहर हो गया तो थाने को सूचना दी गई थी। वहीं कुछ अन्य लोगों की तरफ से भी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।