निर्भया गैंगरेप केस में दोषियों की फांसी में देरी पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. ऐसे में एक दूसरे पर जुबानी हमले होने भी शुरू हो गए है. रविवार को निर्भया गैंगरेप केस में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा, ‘दो सालों तक गुनहगारों को सजा के बारे में बताना था, फिर दिल्ली सरकार ने क्यों नहीं बताया. यह मामला जेल विभाग का है और जेल विभाग दिल्ली सरकार के पास है. आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा करती है, इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे पास दिल्ली पुलिस होती, तो सजा दिला देते.’
बता दें कि शनिवार को निर्भया के दोषियों की फांसी में बार-बार हो रही देरी पर निर्भया की मां ने शनिवार को आदमी आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर बेहद नाराजगी जताई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के लिए नया डेथ वारंट कोर्ट जारी कर दिया है. चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी.