वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का CAA पर आया बयान,कही ये बड़ी बात

खबरें अभी तक। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार यानि आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाना है। सीतारमण आगे कहती है कि सरकार किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीन नहीं रही है बल्कि नागरिकता देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीतारमण ने चेन्नई में यह बात कही है।

इतना ही नही बल्कि वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान से आए लोग अब भी विभिन्न शिविरों में रह रहे हैं। वहीं इस बात को अब 50-60 वर्ष हो गए हैं। सीतारमण ने तो ये भी बताया कि अगर आप उन शिविरों में जाएंगे तो आपको रोना आ जाएगा। श्रीलंका के शरणार्थियों की भी स्थिति ठीक वैसी ही है और वे शिविरों में रह रहे हैं। उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है।