पिछले पांच वर्ष के दौरान नहीं हुए विकास कार्य, जनता में है रोष

खबरें अभी तक। नैना चौटाला शनिवार को कस्बा झोझू कलां के महिला कालेज में आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याएं सुनने के बाद मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास सही ढंग से नहीं हो पाया। जिसके चलते जनता में भी रोष है। अभी उसे दो महीने हुए हैं, हम विकास करवाकर दिखाएंगे और पिछली योजना की कसर पूरी कर देंगे। जनता की सेवा के लिए वे राजनीति में आई हैं। अब यहां की जनता के कार्य चंडीगढ़ नहीं बल्कि घर द्वार पर ही समस्याओं का निपटारा करेंगे। आने वाले 6 महीने में हलके में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

नैना चौटाला ने कहा कि जनता दरबार में आने वाली सभी शिकायतों का हर संभव समाधान हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही कहा कि उसके बेटे व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास के लिए आयाम स्थापित करने के लिए योजनाएं बनाकर कार्य करेंगे। जनता दरबार में करीब तीन दर्जन ग्राम पंचायतों के अलावा आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।