कहीं मोबाइल बंद तो कहीं बिजली गुल, बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बर्फबारी और बारिश से जो नुकसान हुआ है, उसको ठीक करने में कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी लगातार जुटे है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कहना है कि नुकसान काफी हुआ है, लिहाजा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि प्रदेश में जहां जहां भी नुकसान हुआ है। वहां पर काम शुरू किया जाए और जल्द ही सब ठीक कर लिया जाएगा।

बरसात और बर्फबारी से जहां एक तरफ रास्ते खराब हुए है। वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर कनेक्टिविटी पूरी तरह से टूट गई है, जो कि सबसे बड़ी समस्या है। खास तौर पर कई जगहों पर मोबाइल टावर और बिजली की लाइन भी खराब पड़ी है। जिसका काम तेजी के साथ किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द लोगों को विद्युत और मोबाइल की सुविधाएं दी जाए। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। ऐसे में बारिश और बर्फबारी अगर और ज्यादा होती है, तो आने वाले समय में लोगों को इससे भी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ सकता है।