16 जनवरी को जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सीएम जयराम की अध्यक्षता में 16 जनवरी को होगी. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. बैठक में एक दर्जन से अधिक उद्योगों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.साल 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले 850 शिक्षकों और गैर शिक्षकों का आंकड़ा जुटा लिया गया है. 16 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलते ही शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा. शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती के बाद प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भर दिया जाएगा. इन पदों को भरने के बाद स्कूल में छात्रों को होने वाली दिक्कतों से निजात भी मिलेगी. कैबिनेट बैठक में इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसी दिन सिंगल विंडो की बैठक भी बुलाई जा सकती है.