CAA के खिलाफ विपक्षी दल हुए एक, विज ने साधा निशाना

खबरें अभी तक। CAA के खिलाफ विपक्षी दल एक हो गए हैं। इसी कड़ी में विपक्षी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में दलों की एक बैठक हुई। जिसमें CAA को असवैंधानिक करार देकर पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा गया। इस मुद्दे पर आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। विज ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस सोनिया गांधी की रहनुमाई में विपक्षी दलों ने बैठक की है वो सोनिया गांधी खुद गुमराह है , उसे खुद सही और गलत का नहीं पता। विज ने कहा कि CAA और NRC में कहीं भी ऐसा नहीं है जो देश के अहित में हो।

केरल सरकार CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई है। इस बात के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि कोर्ट जाना सभी का अधिकार है लेकिन उनकी नजर में ये राष्ट्रीय कानून है और यह सभी प्रदेशों पर समान रूप से लागू होता है।