आगामी बजट में क्या हो खास, सुझाव के लिए सीएम ने आज व्यापारियों से की बैठक

प्रदेश के आम बजट से पहले उसकी तैयारी को लेकर चर्चा का दौर शुरु हो चुका है. हरियाणा सरकार 8 फरवरी 2020 को बजट पेश करेगी. जिसके लिए सीएम मनोहर लाल ने उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रियल एस्टेट, सर्विसेज सेक्टर पांच प्रमुख स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर रहे है. इसी को लेकर आज सीए मनोहर लाल ने पानीपत में व्यापारियों के बैठक की.
यह बैठक करीब 2 घंटे से ज्यादा चली जिसमें सीएम ने व्यापारियों से कई सुझाव लिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में उनके व्यापार को और ज्यादा बढ़ावा मिले इसको लेकर भी नई नीति बनाई जाएंगी.