बच्चे भी जाएंगे संसद भवन, बनाया गया प्यारा सा ‘रंगबिरंगा’ कोना

खबरें अभी तक। दिल्ली में देश की संसद में अब नए सदस्य भी आने वाले हैं. ये सदस्य हैं नन्हे-मुन्ने बच्चे. दरअसल संसद भवन में बच्चों के लिए झूलाघर बनाया गया है. जिसमें कर्मचारियों के बच्चे रह सकेंगे.जब कर्मचारी कामकाज करेंगे, तब बच्चे झूलाघर में समय गुजार सकेंगे.लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने संसद में बच्चों के लिए बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस झूलाघर का उद्घाटन किया.

सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद भवन में झूलाघर को लेकर काफी समय से मांग चली आ रही थी. इसे पूरा करने में कुछ समय ज़रूर लगा लेकिन अब यह झूलाघर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि यूँ तो फिलहाल झूलाघर की यह सुविधा केवल कर्मचारियों के लिए है लेकिन भविष्य में यदि महिला सांसद भी चाहें तो अपने बच्चों की देखभाल के लिए इसका लाभ ले सकती हैं.संसद में नौनिहालों के लिए बनाए गए इस खास कोने का एबीपी न्यूज़ ने भी जायज़ा लिया जहां बच्चों की रुचि, सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है. संसद की पुस्तकालय बिल्डिंग में बनाए गए इस झूलाघर में बच्चों के खाने, सोने और खेलने का पूरा इंतज़ाम किया गया है.