हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बूंदाबांदी से हरियाणा को लोगों को पिछले तीन दिनों में राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होगा जो कि 16 जनवरी की रात तक रहेगा।

हरियाणा कृषि मौसम विभाग की तरफ से जारी मौसम बुलेटिन में 15 और 16 जनवरी को संभावित बूंदाबांदी के आसार बताए हैं। वहीं मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मकर संक्रांति पर मौसम में बदलाव संभव है। हालांकि इस मौसम बदलाव के बाद धुंध आने की संभावना है।