हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, रोहतक एसटीएफ ने जींद में पकड़ी 5 करोड़ 30 लाख की हीरोइन

ख़बरें अभी तक। हरियाणा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। रोहतक एसटीएफ टीम ने जींद जिले में एक युवक जिसके पास 1 किलो  35 ग्राम हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ 30 लाख रुपए की हीरोइन बरमाद की है। जींद डीएसपी चंद्रपाल अनुसार एसटीएफ के रोहतक यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ को सूचना मिली थी कि जींद के एक गांव के पास नशे की एक बड़ी खेप पहुंच रही है। इसके बाद संदीप धनखड़ और उनकी टीम ने झान्झ कलां से बङोदी रोड जिला जींद से एक गाड़ी सहित एक नौजवान युवक  बलिंदर पुत्र रामनिवास वासी खरल जिला जींद को 1 किलो 35 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) सहित पकङने मे कामयाबी हासिल की। इसके बाद तुरंत आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस टीम में हरियाणा पुलिस के ASI रणवीर,ASI हितेंद्र ,ASI  तेजबीर, HC गोरखा मलिक, CT. सुरेन्द्र, CT. तकदीर,CT. प्रमोद, CT. संदीप भी शामिल रहे हैं। डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और रिमांड के बाद और खुलाशा होगा कि इसके तार कहा तक जुड़े है।