दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी जेजेपी, चुनाव समिति की बैठक में लिया फैसला

ख़बरें अभी तक । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मीयां तेज हो गई है. जननायक जनता पार्टी ने भी दिल्ली चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है. शनिवार को दिल्ली में जेजेपी की चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे. दुष्यंच ने दिल्ली चुनाव समिति के साथ बैठक कर दिल्ली चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और उसके बाद सभी की सहमति से पार्टी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेजेपी बकायदा अपने घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ेगी और इसके लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि हरियाणा में भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है. इसके बाद अब जेजेपी दिल्ली चुनाव में भी जेजेपी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेजेपी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है.