फिल्म ‘अय्यारी’ को लेकर सभी आपत्त‍ियां दूर

खबरें अभी तक। सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ को लेकर सभी आपत्त‍ियां दूर हो गई हैं. आखिरकार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने इसकी जानकारी अपने ट्वीट में दी है.

बता दें कि ये फिल्म सेना पर है और रिलीज से पहले इसे रक्षा मंत्रालय को दिखाए जाने की सलाह निर्माताओं को दी गई थी. इसके बाद अब मंत्रालय और निर्माताओं के बीच सहमति बन गई है. लेकिन फिल्म की रिलीज एक सप्ताह और टल गई है. नौ फरवरी के बजाय अब ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी.

बताया जा रहा है कि रिलीज आगे होने से अय्यारी को ही फायदा होगा, क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी नौ फरवरी को रिलीज हो रही है. अक्षय की फिल्म होने के कारण इसे बड़ी ओपनिंग मिलना स्वाभाविक माना जा रहा है. ऐसे में अय्यारी को नुकसान हो सकता था. अब फिल्म को एक सप्ताह का समय मिल गया है.

 नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘अय्यारी’ की कहानी पुलिस व्यवस्था और खूफिया जासूसी पर आधारित है. बताया जा रहा है कि विशेष स्क्रीनिंग के बाद रक्षा मंत्रालय द्वारा इस फिल्म के कुछ सीन्स को बदलने के निर्देश दिए थे.