हिमाचल में फिर सताएगा मौसम, 13 और 16 जनवरी को बारिश व बर्फबारी का अलर्ट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में फिर से मौसम लोगों को सताने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई है. बता दें कि हिमाचल में पिछले दिनों की भारी बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते हिमाचल में कई सड़के पिछले चार दिनों से बंद है. 13 और 16 जनवरी को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी. 17 जनवरी तक हिमाचल में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. 13 जनवरी को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.आठ जिलों के लिए 13 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के नौ क्षेत्रों का रात का तापमान माइनस में पहुंच गया.