कोबरा ,अजगर, रेटल स्नेक और मोनिटर लिजर्ड जैसे जीवों का है गुरुग्राम में बसेरा

खबरें अभी तक। साइबर सिटी गुरूग्राम में रहने वाले लोगों के लिए ये खबर देखनी काफी अहम है ,क्योंकि आपके शहर में जहरीली फुफकार वाले जीव घूम रहे है ,जो अमूमन काफी खतरनाक होते है। उसका एक डंक आपकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है । वो जीव कोई और नहीं बल्कि ब्लैक कोबरा और अजगर जैसे साँप है। जो प्रतिदिन साइबर सिटी की इमारतों और सड़कों पर घूम रहे है । रात के समय घर से निकलते समय सावधान रहिए।

उतरी भारत मे सबसे ज्यादा खतरनाक साँप ब्लैक कोबरा को कहा जाता है|  ये साँप ज्यादार खतों में या फिर निर्माणाधीन इमारतों में खुदाई के दौरान मिल रहा है| ये साँप इतना जहरीला होता है कि जिस व्यक्ति को एक बार काट ले तो उसकी आखों के सामने अंधेरा छा जाता है । इसके काटे हुए व्यक्ति को समय रहते अगर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो उसकी जान भी जा सकती है । एक आंकड़े के मुताबिक पिछले एक साल में 1200 से ज्यादा साँप पकड़े जा चुके है और पिछले 5 साल में 6 हजार से ज्यादा साँप रेस्क्यू किये जा चुके है| इन साँपो में अजगर रेटल स्नेक और मोनिटर लिजर्ड जैसे साँप भी  शामिल है |

गुरूग्राम में ब्लैक कोबरा के बाद दूसरे नंबर पर अजगर जैसे साँप भी ज्यादातर दिखाई दे रहे है। अरावली की पहाड़ियों में अजगर जैसे साँपो का बसेरा है ,लेकिन आज कल लोग शहर से जंगल की ओर बसते जा रहे है ,जिससे अब जंगली जानवर जीव अपना आशियाना छोड़ कर गावों की तरफ रुख करने लग गए है | पिछले एक सालों में 100 से ज्यादा अजगर साफ दिखाई दिए है|  जिसे फारेस्ट की टीम ने रेस्क्यू कर जंगलों में वापस छोड़ दिया है |

अजगर सड़को और गावो में नही बल्कि लोगो के किचन तक पहुच रहे है | कुछ दिन पहले एक घर की किचन में अजगर बैठा मिला था| घर के लोगो ने समय रहते इसकी सुचना फारेस्ट विभाग को दी जिसके बाद रेस्क्यू कर वापस जंगलों में छोड़ दिया|  हमारी यह रिपोर्ट किसी को डराने के लिए नही बल्कि हम उन सभी लोगो से अपील करते है कि आपको कहि भी साँप दिखाई दे तो आप उसको मारे नहीं | ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है| धरती पर हर प्राणी का अधिकार है ,बल्कि इसकी सूचना तुरंत फारेस्ट अधिकारी को दे ।