निर्भया गैंगरेप मामला:14 जनवरी को फांसी से पहले क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

खबरें अभी तक। बड़ी खबर आई सामने हाल ही में जानकारी मिली है कि निर्भया केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से डेथ वारंट जारी होने के बाद दो दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि दोषियों की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट 14 जनवरी को सुनवाई करने वाला है।

इसी दिन पता चल जाएगा कि निर्भया के दोषियों 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी या फिर अभी दोषियों को अभी कुछ दिन की और मोहलत प्राप्त होगी। इस दौरान देखना यह होगा कि इस केस में अब आगे क्या होगा। पहले ही निर्भया केस को सात साल हो चुके है।