जातिगत टिप्पणी को लेकर आपस में भिड़े तहसीलदार औऱ नायाब तहसीलदार, लोहे की स्केल से सर फोड़ा

गन्नौर के लघु सचिवालय में राजस्व विभाग के दो अधिकारी जातिवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसको लेकर तहसीलदार रोशन लाल ने नायाब तहसीलदार राजबीर दहिया पर पेपर वेट व लोहे के स्केल से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से घायल नायब तहसीलदार ने तहसीलदार पर केस दर्ज कराया है।

पानीपत रहने वाले नायब तहसीलदार ने बताया कि दोपहर बाद साढ़े चार बजे तहसीलदार रोशनलाल उनके दफ्तर में आए। एक कागज पर हस्ताक्षर को लेकर बात चल रही थी। तभी तहसीलदार से कहा कि उनकी जाति का कोई व्यक्ति आता है तो उसको बोलते हो कि पहले नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर करवा लाओ। ऐसी बातों से जातिवाद फैलता है।
तभी तहसीलदार ने पहले पेपर वेट फिर लोहे के स्केल से हमला कर दिया. जिसके बाद तहसीलदार पर केस दर्ज करवा दिया गया.