गुरुग्राम कष्ट निवारण की बैठक में पहुंचे सीएम मनोहर लाल

खबरें अभी तक। गुरूग्राम कष्ट निवारण की बैठक में पहुंचे सीएम मनोहर लाल। इस बैठक में रखी गई 11 शिकायतों को सुना गया और उसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण कर दिया. वहीं इसके अलवा सीएम मनोहर लाल ने अपने काम में लापरवाई बरतने पर एक बिजली विभाग के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया.

गुरुग्राम में कष्ट निवारण की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सीएम मनोहर लाल ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया. इस बैठक में 11 शिकायतों को शामिल किया गया था. वहीं ये मनोहर पार्ट-2 के कार्यकाल में दूसरी बैठक थी. वहीं इसी बैठक में एक इलाके में एक बाग के अंदर बिजली कनेक्शन में देरी करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सीएम मनोहर लाल ने मानेसर डिवजन के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया.

इस बैठक में बिजली विभाग , नगर निगम और अन्य विभागों के मामलों को शामिल किया गया था. बैठक से पहले सीएम मनोहर लाल ने गुरूग्राम के लोगों को सौगात देते हुए जहाजगढ़ इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया।  इसके साथ कादीपुर में रैन बसेरा और वार्ड 35 में विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

सीएम मनोहर लाल ने इसके अलावा पानीपत में बिजली चोरी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए. 3 चीफ इंजीनियर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है वहीं 6 जूनियर अधिकारियों पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह से बिजली चोरी करने वाले अधिकारी हो या फिर कोई आम लोग किसी को नहीं बख्सा जायेगा. इसके अलावा राइस मील में हुए 90 करोड़ रुपए के घोटाले पर भी सीएम मनोहर लाल ने साफ कर दिया है। इस मामले में वेरिकेशन कराई गई जिसमें ये भ्रष्टाचार सामने आया है। इस भ्रष्टाचार को कोस तरह बक्शा नहीं जाएगा और जो ये 90 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है इसकी रिकवरी भी आरोपियों से की जाएगी।

आईएएस अशोक खेमका द्वारा जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के आरोप में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम मनोहर ने ये भी कहा कि कल जिस तरह से प्री बजट और जीएमडीए कि बैठक ली गई थी उसमे सुझाव लिए गए थे जिससे बेहतर और जनकल्याण बजट लाया जा सके। इसके अलावा गुरुग्राम में जीएमडीए के अधिकारियों से चर्चा की गई है उससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।