JNU हिंसा मामले में जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, पुलिस को मिले अहम सुराग

ख़बरें अभी तक । जेएनयू में रविवार शाम को हुई हिंसा को लेकर पुलिस को अहम सुराग मिले है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को हमला करने वाले नकाबपोशों से संबधित सुराग हाथ लगे है. अब पुलिस जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर सकती है . बता दें कि मामले की जांच क्राईम ब्रांच कर रही है. यूनिवर्सिटी में रविवार शाम हुई हिंसा के बाद अब तक पूरे प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं, लेकिन न तो कैंपस में लाठी-डंडे चलाने वालों को पुलिस पकड़ पाई है और न ही उससे पहले सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
रविवार को जेएनयू में कुछ नकाबपोशों ने हास्टल में जाकर छात्रों के साथ मारपीट की थी. इसके साथ ही सर्वर रूम में तोड़फोड़ की. मामले को लेकर अब पुलिस पर सवाल उठ रहे है कि अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जॉइंट कमिश्नर शालिनी सिंह की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच कर रही है. जेएनयू में बढ़ाई गई हॉस्टल फीस के फैसले को वापस करने के लिए काफी समय से आंदोलन चल रहा है.