ख़बरें अभी तक । जेएनयू में रविवार रात को हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच के पास है. सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ सुराग मिले हैं जिनकी जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हमने हालात को काबू में किया. वहीं उन्होंने बताया कि सभी 34 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उस पर काम हो रहा है.रंधावा ने कहा कि जेएनयू मामले में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. जांच जारी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम तौर पर, पुलिस की तैनाती केवल एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में होती है और हाथापाई उससे दूर हुई.