खत्म होगी चालक व पुलिसकर्मी की मनमानी, इसके जरिए रखी जायेगी पुलिसकर्मी और चालकों पर नजर

ख़बरें अभी तक। सोलन- अब चालक व पुलिस मनमानी नहीं कर सकेगी क्योंकि शहर की यातायात पुलिस बेहद हाईटेक हो गई है। अब उसके पास बॉडी वार्न कैमरे आ गए हैं। ये कैमरे कंधे के साथ लगे रहेंगे और हर छोटी से छोटी घटना और बातचीत को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इन कैमरों की वजह से कोई भी व्यक्ति पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार का झूठा आरोप नहीं लगा सकेगा और न ही पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार कर पाएंगे। इन कैमरों से जहां पुलिस को अपनी छवि सुधारने में मदद मिलेगी।

जानकारी देते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि सोलन यातायात पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। सभी यातायात पुलिस कर्मी इन कैमरों को अपने कंधे पर डाल कर ड्यूटी करेंगे। ये कैमरे कंधे के साथ लगे रहेंगे और हर छोटी से छोटी घटना और बातचीत को रिकॉर्ड कर सकेंगे। डीएसपी ने बताया कि अक्सर पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगते हैं कि चालान करते समय पुलिस कर्मी का व्यवहार ठीक नहीं था।

वहीं दूसरी ओर चालान करते समय चालक भी पुलिस कर्मी से दुर्व्यवहार कर देते थे। इन दोनों बातों का पहले सुबूत नहीं होता था, लेकिन बॉडी वार्न कैमरे से यह सुबूत पुलिस को मिल जाएगा। इस वजह से कार्रवाई करने में भी आसानी होगी। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार भी आएगा।