JNU हिंसा को लेकर सोनिया गांधी का बयान, कहा मोदी सरकार के संरक्षण में दिया जा रहा है हिंसा को बढ़ावा

ख़बरें अभी तक । दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय में कल रात हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी किया है. सोनिया गांधी ने इस हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा है कि आज देश में युवाओं और छात्रों की आवाज को दबाया और उनका मज़ाक बनाया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार के संरक्षण में देश के युवाओं की आवाज को दबाकर गुंडों द्वारा हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है. जेएनयू में हुई हिंसा पर सोनिया गांधी ने कहा कि कल जेएनयू में छात्रों-फैकल्टी पर हुआ हमला सरकार के द्वारा लोगों की असहमति की आवाज़ को दबाने के लिए याद किया जाएगा. बता दें कि रविवार शाम JNU में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस में तोड़फोड़ की, छात्रों-फैकल्टी पर हमला किया. इस दौरान 30 से अधिक छात्र इस घटना में घायल हुए हैं. इस हमले को लेकर अब देशभर में बवाल खड़ा हो गया है. राजनीतिक पार्टियां इस हिंसा को लेकर एक दूसरे पर बयानबाजी कर रही है. उधर दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.