राजधानी में बजा चुनाव का बिगुल, 8 फरवरी को मतदान, 11 को आएगें नतीजे

ख़बरें अभी तक । देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर चुनाव की तारिख का ऐलान कर दिया है. देश की राजधानी में 8 फरवरी को मतदान होगा. मतदान के बाद 11 फरवरी को जनता अपना फैसला सुनाएगी. चुनाव के की तारिख का ऐलान होने के बाद दिल्ली में आचार सहिंता लागू हो गई है. इस  बार दिल्ली में आम आदम पार्टी का मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी से है. चुनाव में इस बार देखना यह होगा कि आप पार्टी फिर से दिल्ली की सता पर बैठ पाएगी. विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस व बीजेपी भी अपनी पूरी ताकत दिखाने वाली है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है. चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग, पुलिस के साथ बैठक की गई थी. वोटरों को पोलिंग बूथ पर आने के लिए पिक अप-ड्रॉप मिलेगा. इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और एक नंबर भी जारी किया जाएगा.