हरियाणा में मौसम ने बदली करवट, विभाग का अलर्ट, 8 जनवरी तक बारिश, फिर धुंध छाएगी

प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है तो कई जगह पर बादल छाए हुए है. पहाड़ों में भी बारिश और बर्फबारी लगातार हो रही है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया था

मौसम विभाग की तऱफ से जारी बुलेटिन में 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी और आंशिक बादल व गरज चमक हवाओं के साथ कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा में मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं आगे आने वाले तीन दिनों तक इस प्रकार से बदलाव की संभावना है जिसके बाद 8 जनवरी के बाद धुंध आएगी।