युवक को अगवा कर पैसे ऐंठने के आरोप साबित होने पर पुलिस विभाग ने किया दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड

हरियाणा पुलिस ने 2 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने के बाद से 2 कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। दोनो पुलिसवाले हांसी पुलिस लाइन में तैनात थे.
विबाग को मिली शिकायत की जांच में पाया गया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2018 में हिसार निवासी रविकांत को उठाया और 15 लाख रुपये की डिमांड की. रवि ने 5 लाख देने पर सहमति बनी तो लोगों ने इन्हें अगले दिन छोड़ दिया.
आरोपी पुलिस कर्मचारी बार-बार फोन कर पैसे की मांग करते रहे। रविकांत ने इनकी शिकायत राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार में की और 20,000 मनीष के खाते में डलवा दिए। विजिलेंस हिसार ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपए के साथ बरवाला के पास से मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनीष ने दोनों कर्मचारियों भरत सिंह और विनोद कुमार के नाम उगले। इस पर प्रशासन ने दोनों कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।