चंबा: तीसा के सनवाल में बर्फ पर फिसली बस, बाल-बाल बची 30 लोगों की जान

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में थोड़ी सी चूक से आपकी और आपके साथ सवार लोगों की जान जा सकती है। चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सनवाल मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र में सुबह से ही भारी बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। ऐसे में सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है। तीसा से सनवाल को जाने वाले मार्ग पर सनवाल से तीसा को आ रही निजी बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। बस बर्फ मार्ग पर ज्यादा होने से स्किड हुई हालंकि स्किड होने से आधी बस सड़क के कनारे लटक गई लेकिन बड़ी मुश्किल से लोगों को बस निकाला गया। हालंकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

क्या कहते है एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा

वहीं दूसरी और चुराह के एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है की सनवाल से निजी बस चंबा के लिए रवाना हुई थी लेकिन देहग्रा के पास सिकड होने से बड़ा हादसा टल गया हमने अपनी टीम भेजी है। लोकनिर्माण विभाग को कहा है की अपनी मशीन से उक्त बस को सड़क से हटाया जाए, ताकि अन्य वाहनों के लिए रास्ता मिल सके।