अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में ठंड से मिलेगी राहत, तापमान में हुई बढ़ोतरी

ख़बरें अभी तक। पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी था। लेकिन आने वाले चार-पांच दिनो में उत्तर भारतीयों को ठंड से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के तापमान में 8 से 10 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने  कहा, पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और पिछले तीन दिन में यह बढ़ोतरी करीब 8-10 डिग्री सेल्सियस की रही है। 30 दिसंबर को जहां तापमान 8-12 डिग्री के बीच था, वहीं गुरुवार को औसत तापमान 18-22 डिग्री दर्ज किया गया।