पहाड़ों से भी ठंडी हो रही है देश की राजधानी दिल्ली, कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द

ख़बरें अभी तक । राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने कहर मचाया है. पहाड़ों से ठंडा इन दिनों दिल्ली चल रहा है. बुधवार को ठंड का कहर जारी रहा क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिक कोहरा लोगों की परेशानी बन गया है. कोहरे की वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है.  विजिबिलिटी कम होने के कारण 29 ट्रेनों की आवाजाही में दो से नौ घंटे का विलंब हुआ. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.’ दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहने और मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिसम्बर 2019 में लगातार 18 ‘‘ठंडे दिन’’ दर्ज किये गए जो कि दिसम्बर 2017 में 17 ठंडे दिन के बाद अधिकतम है. अधिकतम तापमान सोमवार को 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जिससे वह दिन 1901 के बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन बन गया.