प्रदेश सरकार के नव नियुक्त मुख्य सचिव अनिल खाची से खास बातचीत

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पर निर्भरता कम कर उनको स्वरोजगार में लगाना सरकार के लिये चुनौती भी है और बड़ा अवसर भी।

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार हाल ही सम्पन्न हुई ग्लोवल इंवेसर्ट्स मीट में निवेषकों के विश्वास के भरोसे हिमाचल प्रदेश आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने को तरफ प्रयास करेगा। उमीद है कि ये प्रयास सरकार को नई उमीद लेकर आएगा।

वित्तिय प्रबंधन को और सुदृढ़ करना होगा और अपने संसाधन बढ़ाने होंगे। हिमाचल प्रदेश ज़रूर ऋणों के बोझ से बाहर निकल कर आएगा। हिमाचल प्रदेश से तालुख रखने वाले अनिल खाची ने अपने ही प्रदेश में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना गौरव और सम्मान भी है। सेवाकाल में हमेशा प्रदेश को आगे ले जाने के लिए समर्पितं रहेगा ।