प्याज के बाद अब भिंडी ने भी अपने नखरे दिखाने किए शुरु, कीमत 100 के पार

ख़बरें अभी तक। दिल्ली: अभी तक जनता प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान थी वहीं अब दिल्ली की जनता सब्जियों के बढ़े हुए कीमतों से भी परेशान है। वहीं भिंडी की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है, भिंडी 100 से अधिक दाम में बिक रही है। बता दें कि शाहदरा मंडी में सोमवार को भिंडी के दाम 100 रुपये प्रतिकिलो तक रहे, तो वहीं बुराड़ी में भी 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो तक भिंडी बिकी।

वहीं ऑनलाइन पोर्टल बिगबॉस्केट में सोमवार को 23 रुपये पॉव भिंडी के दाम रहे। वहीं लहसुन के दाम 200 रुपये किलो बने हुए हैं। दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्याज, भिंडी के दामों की तरह अन्य सब्जियों के भावों में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जिसमें गोभी, मटर के साथ करेला शामिल हैं। इन दिनों गोभी बाजारों में 40 से 50 रुपये किलो बिक रही थी। मटर और करेला 40 से 50 रुपये किलो के पास बिक रहा है।