MUST READ…नए साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करने जा रहा है ये बदलाव

ख़बरें अभी तक। नए साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई का यह नया नियम 1 जनवरी,2020 से लागू हो जाएगा। एसबीआई के इस नए नियम के अनुसार रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन रोकने के लिए बैंक 1 जनवरी 2020 से वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू किया जा रहा है।

एसबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। यह नया नियम लागू होने के बाद जब आप पैसा निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम जाएंगे तब कार्ड स्वाइप के बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जो आपको एंटर करना होगा। बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा।