खबरें अभी तक। अनिल विज जब से गृह मंत्री बने हैं तो ऐसा लगता है कि कुरुक्षेत्र पुलिस ना सिर्फ चुस्त-दुरुस्त हुई है बल्कि वह शिकायतों का भी निपटारा पूरी तत्परता और चौकसी के साथ कर रही है। खुद सुने कुछ ऐसा ही दावा डीएसपी अजय राणा कर रहे हैं। उनके अनुसार वर्ष 2018 में 446 में से 430 मामलों का निपटारा हो चुका है जबकि वर्ष 2019 के 573 में से 476 मामले निपट चुके हैं लंबित पड़े मामलों के बारे में डीएसपी साहेब सफाई देते हैं कि कई बार बुलाने पर मुद्दई आते नहीं है जिस कारण मामले लंबित हो जाते हैं।
वहीं आम लोगों से जब बात की गई तो आशीष गोयल पुलिस की तत्परता से खुश दिखे उनका कहना था कि कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के कार्यकाल में कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ साथ कनिष्ठ अधिकारी भी नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि समाजसेवी ज्योति खंगवाल से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी बेहद संजीदा पुलिस अधीक्षक है जो व्यक्तिगत रुचि लेकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करती है।