आज फिर हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा,जानें आपके शहर में क्या है दाम

खबरें अभी तक। तेल कंपनियों ने मंगलवार यानि आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं इससे पहले रविवार और सोमवार को भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। आज देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत में औसतन 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल का दाम औसतन 18 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है।

पेट्रोल की कीमत इन शहरों में-

शहर पेट्रोल की कीमत (31 दिसंबर 2019)  पेट्रोल की कीमत (30 दिसंबर 2019) 
नई दिल्ली 75.14 रुपये 75.04 रुपये
कोलकाता 77.79 रुपये 77.54 रुपये
मुंबई 80.79 रुपये 80.53 रुपये
चेन्नई 78.12 रुपये 77.85 रुपये
गुड़गांव 74.41 रुपये 74.22 रुपये
नोएडा 76.47 रुपये 76.09 रुपये
चंडीगढ़ 71.05 रुपये 70.81 रुपये
लखनऊ 76.22 रुपये 76.11 रुपये
आगरा 76.22 रुपये 76.14 रुपये
अलीगढ़ 76.36 रुपये 76.14 रुपये
इलाहाबाद 76.86 रुपये 76.73 रुपये
गाजियाबाद 76.28 रुपये 75.97 रुपये
वाराणसी 76.40 रुपये 76.25 रुपये
भोपाल 83.43 रुपये 83.33 रुपये
इंदौर 83.56 रुपये 83.51 रुपये
बीकानेर 81.04 रुपये 80.35 रुपये
जयपुर 79.20 रुपये 79.63 रुपये
जैसलमेर  80.67 रुपये 80.67 रुपये

 

डीजल के काम इन शहरों में-

 

शहर डीजल की कीमत (31 दिसंबर 2019) डीजल की कीमत (30 दिसंबर 2019) 
नई दिल्ली 67.96 रुपये 67.78 रुपये
कोलकाता 70.38 रुपये 70.20 रुपये
मुंबई 71.31 रुपये 71.12 रुपये
चेन्नई 71.86 रुपये 71.67 रुपये
गुड़गांव 66.80 रुपये 66.71 रुपये
नोएडा 68.36 रुपये 67.90 रुपये
चंडीगढ़ 64.74 रुपये 64.57 रुपये
लखनऊ 68.09 रुपये 68.07 रुपये
आगरा 68.06 रुपये 67.88 रुपये
अलीगढ़ 68.21 रुपये 67.86 रुपये
इलाहाबाद 67.85 रुपये 68.60 रुपये
गाजियाबाद 68.14 रुपये 67.69 रुपये
वाराणसी 68.30 रुपये 68 रुपये
भोपाल 74.34  रुपये 74.15 रुपये
इंदौर 74.48 रुपये 74.35 रुपये
बीकानेर 74.96 रुपये 74.22 रुपये
जयपुर 73.24  रुपये 73.55 रुपये
जैसलमेर  74.62 रुपये 74.52 रुपये