सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के जींद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सर्दी के इस मौसम में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आठ लोग सड़क किनारे अलाव के पास बैठे हुए थे। तभी पंजाब नंबर की स्विफ्ट गाड़ी ने सभी व्यक्तियों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी।

जिसकी वजह से ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नही कर पाया और गाड़ी अलाव के पास बैठे लोगों को रौदते हुए निकल गई। जिससे यह हादसा हो गया। मृतक और घायल सभी किसी शादी में वेटर के काम के लिये जा रहे थे, लेकिन उससे पहले की यह हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत और कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।