पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, हरियाणा के हिसार में माइनस पर पहुंचा पारा

ख़बरें अभी तक। सर्दी के इस मौसम में पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तरप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच हरियाणा के नारनौल में तापमान 0.5 डिग्री पहुंच गया है। जबकि शनिवार को हिसार में तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 दिसम्बर तक उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है।

जबकि 30 दिसम्बर से हवा में बदलाव आने तथा उत्तर पूर्वी या पूर्वी हो जाने की संभावना है। वहीं 31 दिसम्बर देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर है। लोग की कड़ाके की ठंड से परेशान है। इस ठंड ने बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे है। लेकिन ठंड इतनी ज्यादा है कि आग से भी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल इस सर्दी के इस मौसम में ठंड ने निजात मिलने  के आसार दिखाई देते हुए नजर नहीं आ रहे है।